शहर में यातायात नियंत्रण को आठ स्थानों पर लगेगा स्मार्ट सिग्नल लाइट : मेयर
शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट जल्द ही आपको रुकने व चलने का संकेत देंगी.
मोतिहारी. शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट जल्द ही आपको रुकने व चलने का संकेत देंगी. महानगर की तर्ज पर मोतिहारी शहर में यातायात के लिए स्मार्ट सिग्नल लाइट लगेगा. शहर में यातायात नियंत्रण करने को लेकर नगर निगम मोतिहारी के द्वारा 8 स्थानों पर ट्रैफिक लाइटें लगाने का काम आरंभ होने वाला है. इसको लेकर निविदा अंतिम चरण में है. नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी ने बताया कि संवेदक के साथ एग्रीमेंट कर कार्यालय निर्देश 15 दिन में जारी कर दिया जायेगा. प्रथम चरण में अवधेश चौक, गांधी चौक, सदर अस्पताल चौक, गायत्री मंदिर के पास, छतौनी चौक, जानपुल चौक, कचहरी चौक और बरियारपुर चौक पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम लगने का प्रस्ताव लिया गया है. कहा कि निगम क्षेत्र में महत्वपूर्ण चौक चौराहे पर ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव पास किया गया हैं. इस कार्य को जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जायेगा. जिससे शहर में ट्रैफिक नियंत्रण में आसानी होगी और मोतिहारी शहर वासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा.
नगर निगम में 13 स्वच्छता साथी तैनाती के लिए 27 जनवरी तक जमा होगा आवेदन
मोतिहारी. नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर अब स्वच्छता साथी तैनात होंगे. जो शहर में स्वच्छ परिवेश कचरा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करेंगे और कचरा प्रबंधन के गुर सीखायेंगे. सूखा, गीला कचरा के प्रबंधन को इनमें काम से बल मिलेगा, जहां शहरी कचरा के पृथीकरण की समस्या दूर होगी और घरेलू कचरा के निस्तारण में तेजी आयेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन के लिए निकायों में 13 स्वच्छता साथी के अस्थायी नियुक्ति की मंजूरी दी गयी है. इसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आहर्त्ता पूरा करने वाले इच्छुक आवेदक 27 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने कहा कि आवेदन निगम मोतिहारी कार्यालय में आवश्यक कागजात के साथ ऑफ लाइन मोड में करना है. चयन में कार्य अनुभव वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी.
इन कागजात की है आवश्यकता
इच्छुक अभ्यर्थी को आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण-पत्र, चार पासपोर्ट साइज का फोटो, मोबाइल नंबर सहित कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र संलग्न करना है. अभ्यर्थी की उम्रसीमा अधिकतम 40 वर्ष की होगी. वहीं उन्हें स्वच्छता से संबंधित एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. अभ्यर्थी स्व अभिप्रमाणित सभी कागजात को सील कर तय तिथि को कार्यालय अवधी तक जमा करना है. 300 रुपये की दर से मिलेगा मानदेयचयनित स्वच्छता साथी को प्रतिदिन 300 रुपए की दर से मानदेय दिया जाएगा. हर महीने 20 काम दिवसों के हिसाब से छह हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा. काम अवधि एक साल की होगी, जिसे अक्तूबर 2026 तक बढ़ाया जा सकता है. प्रतिदिन 5 घंटे काम करना होगा और साल 2025 में 200 काम दिवस निर्धारित किए गए हैं, जो वर्ष के किसी भी 10 माह के लिए मान्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है