बस स्टैंड से 3.9 किलो चरस के साथ तस्कर धराया

crime news: Smuggler arrested with 3.9 kg hashish from bus standतौनी के प्राइवेट बस स्टैंड से 3.9 किलो चरस के साथ एक तस्कर पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:13 PM
an image

मोतिहारी . छतौनी के प्राइवेट बस स्टैंड से 3.9 किलो चरस के साथ एक तस्कर पकड़ा गया. पटना से आयी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर तस्कर को चरस के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार तस्कर बृजकिशोर घोड़ासहन माई स्थान के पास वार्ड नम्बर चार का रहने वाला है. वह चरस की खेप लेकर दुसरे प्रदेश जाने वाला था. सूचना पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम ने छतौनी पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया, जिसमे चरस के साथ तस्कर फंस गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तस्कर को अपने साथ ले गयी. छापेमारी में छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इंस्पेक्टर एसके शर्मा सहित विनोद कुमार, प्रवीण कुमार, शशि पासवान, सचिन कुमार व लवकुश उपाध्याय सहित अन्य शामिल थे. एएसपी सदर शिखर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को पटना से आयी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम अपने साथ ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version