Motihari News : 77 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
Motihari News : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात कोरैया कैंप एसएसबी और महुआवा थाना पुलिस ने बॉर्डर रॉड के समीप पिलर संख्या 377/5 के पास से एक तस्कर को 77 किलो पांच सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
Motihari News : छौड़ादानो . भारत-नेपाल सीमा पर तैनात कोरैया कैंप एसएसबी और महुआवा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए शनिवार की भोर तीन बजे बॉर्डर रॉड के समीप पिलर संख्या 377/5 के पास से एक तस्कर को 77 किलो पांच सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तस्कर के अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार पप्पू पासवान 25 वर्ष, कोटवा थाना क्षेत्र के गौरा गांव का रहनेवाला बताया जाता है. खबर लिखे जाने तक एसएसबी जरूरी पेपर वर्क के बाद तस्कर और बरामद गांजा को महुआवा थाना पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही थी.
- Also Read : Motihari News : अंतरजिला लूट व डकैती गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, 14 कांडों का हुआ खुलासा
Motihari News : गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की मिली थी सूचना
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, तस्करों द्वारा भारी मात्रा मे गांजा का खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में कार्रवाई की गयी. जिसमे एक तस्कर गांजा के साथ पकड़ा गया. 50 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार रक्सौल . नेपाल के सीमावर्ती जिला पर्सा की पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता डीएसपी दीपक भारती ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने ठोरी गांवपालिका वार्ड नंबर 2 के सुंदरबस्ती में जांच के दौरान 50 किलो गांजा के साथ स्थानीय निवासी अनिता देवी को गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.