10 हजार का इनामी शराब तस्कर रघुनाथपुर से गिरफ्तार

रघुनाथपुर पुलिस ने 10 हजारी इनामी फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:26 PM
an image

तुरकौलिया. रघुनाथपुर पुलिस ने 10 हजारी इनामी फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बालगंगा का बिट्टू कुमार उर्फ मिठू है. बताया जाता है कि चार दिन पूर्व एसपी स्वर्ण प्रभात ने उसपर 10 हजार की इनाम की घोषणा किया था. उस पर रघुनाथपुर उत्पाद आदि थानों में आधा दर्जन केस दर्ज है. दोनों थानों से एक एक बार वह जेल जा चुका है. पिछले वर्ष 2024 में उसपर शराब का ही केस दर्ज हुआ था. वह जेनरल स्टोर दुकान की आड़ में शराब बेचने का काम करता था. पुलिस के उसके दुकान के पीछे से विदेशी शराब जब्त किया था. जबकि वह भागने में सफल रहा था. इसी मामले में वह फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि इनामी शराब तस्कर को बालगंगा से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. वह करीब पांच माह से फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version