छापेमारी करने गयी पुलिस टीम को तस्करों ने खदेड़ा
छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया
चिरैया. थाना क्षेत्र के सपगढा गांव में शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया, जिसके कारण पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया है. हालांकि पथराव की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में बड़े पैमाने पर शराब चुलाई और बिक्री का काम किया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस टीम कारोबारियों को पकड़ने और शराब बरामदगी के लिए पहुंची थी. तभी कारोबारियों ने टीम पर हमला कर दिया, जिसके कारण पुलिस को वहां से जान बचा कर भागना पड़ा. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने पथराव की घटना से इंकार करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी, जहां शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम के साथ बदसलूकी किया है, जिसे चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
शराबी पुत्र को पिता ने भेजवाया जेल :
बंजरिया.
शराब के नशे में धुत होकर पिता के साथ मारपीट करना एक शराबी पुत्र को महंगा पड़ गया. घटना को लेकर पीड़ित पिता ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराकर पुत्र को जेल भेजवाया है. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा गांव का हैं. सिसवा गांव निवासी अनिल कुमार मंगलवार देर रात में शराब के नशे में धुत होकर पिता संतु महतो के साथ मारपीट कररहा था. घटना की सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि पिता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार पियक्कड़ पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है