मोतिहारी. सदर अस्पताल में संचालित एसएनसीयू ने नवजात शिशुओं के फेफड़े को विकसित करने में सफलता हासिल की है. चिकित्सकों व कर्मियों की मेहनत के बदौलत बच्चे ठीक हो गये हैं और शुक्रवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. बेतिया की सीमा कुमारी, मीना कुमारी व रानी कुमारी के नवजात बच्चे फेफड़े की बीमारी से ग्रसित थे. एसएनसीयू के नोडल पदाधिकारी डॉ. कुमार अमृतांशु ने बताया कि ये चारों महिलाएं अपने बच्चों को लेकर एसएनसीयू पहुंची. इन चारों बच्चों में से दो को वेंटीलेटर व दो को सीपैक पर रखा गया. सदर अस्पताल में दवा नहीं होने के कारण जिला कार्यक्रम प्रबंधक ठाकुर विश्व मोहन ने दवा उपलब्ध करायी. शुरुआत में उन्हें नर्मल दवाएं दी गयी. स्थिति नार्मल होने पर सर्वफेक्टेंट इंजेक्शन दिया जाने लगा. इस इंजेक्शन की कीमत बाजार में दस हजार रुपये है. इन बच्चों का हार्ट भी काम नहीं कर रहा था .हार्ट गतिशील किया गया .लगातार प्रोटीन का इंजेक्शन दिया गया .इसके बाद धीरे धीरे बच्चे ठीक होने लगे. शुक्रवार को इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. एक सप्ताह के बाद फिर जांच कराने को कहा गया. इधर सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह ने इस सफलता पर नोडल पदाधिकारी डॉ. कुमार अमृतांशु, डॉ.जमशेद, डॉ.हेमानी, ए ग्रेड नर्स चित्रा व निशा को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है