पूर्वी चंपारण में अर्द्धसैनिक बल के अलावा आठ जिलाें से आयेंगे जवान
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा व पुलिस उपमहानिरीक्षक बेतिया प्रक्षेत्र जयंतकांत के द्वारा पूर्वी व पश्चिम चंपारण में चल रही चुनाव तैयारियों की समीक्षा की.
मोतिहारी. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा व पुलिस उपमहानिरीक्षक बेतिया प्रक्षेत्र जयंतकांत के द्वारा पूर्वी व पश्चिम चंपारण में चल रही चुनाव तैयारियों की समीक्षा की. आयुक्त ने कहा कि चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो. असामाजिक तत्वों को चिन्हित करे, ताकि चुनाव में किसी प्रकार की अशांति न हो. आयुक्त श्री मीणा मोतिहारी के डॉ राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में अधिकारी व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे. समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य पर नजर रखे. अधीनस्थ कर्मियों पर निर्भरता कम होनी चाहिए. पदाधिकारी व कर्मी आचार संहिता का हरहाल में पालन करे. अधिकारियों को आयुक्त ने कहा कि वैसे किसी भी पार्टी या उत्सव में न जाए, जहां राजनैतिक लोगों का आगमन होता हो. इस दौरान आयुक्त ने एक-एक कर अधिकारियों से सी-ञविजिल एप, खराब इवीएम का रिप्लसमेंट, पोस्टल वैलेट से मतदान, सेवा वोटर, दिव्यांग, 85 वर्ष से आयु वर्ग के मतदाता को दे सुविधा, मतगणना के दौरान वीवी पैट के संबंध में जानकारी ली. पूछे गये प्रश्नों का आयुक्त ने जवाब दिया. तैयारियों का आयुक्त ने प्रशंसा की. पूर्वी चंपारण के डीएम सौरभ जोरवाल पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों को बताया. कहा कि जिले में 12 विधानसभा है और 12 डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं, जिसमें 35 हजार मतदानकर्मी कार्य करेंगे. 200 भवनों में तीन-तीन मतदान केंद्र, 926 भवन में दो-दो तथा 667 भवन में एक-एक मतदान केंद्र बनाये गये है. क्रिएटिकल बूथों की संख्या 603 है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले को जितने फोर्स की आवश्यकता वो मिल रहा है. अर्द्धसैनिक बल के अलावा सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, बेगुसराय, मधुबनी व भागलपुर जिला से भी सशक्त बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश राय, एसपी डी अमरकेश , बगहा एसपी सुशांत सरोज ने बगहा व पश्चिम चंपारण जिले में मतदान केंद्र, प्रशिक्षण व तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण द्वारा दिया गया. मौके पर डीडीसी समीर सौरभ, नगर आयुक्त सुमन सौरभ, दोनों जिला के सभी अधिकारी व डीसीएलआर के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे.