सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर श्रावणी मेला का शुभारंभ
सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला का शुभारंभ .
पांच सोमवारी व चार शुक्रवार को भव्य श्रृंगार का होगा लाइव प्रसारण
सावन के पांच सोमवारी व चार शुक्रवारी को संध्या कालीन भव्य श्रृंगार का लाइव प्रसारण करने की तैयारी की गयी है. श्रद्धालु भक्त गण घर बैठे महादेव के भव्य श्रृंगार का दर्शन कर सकेंगे. मंदिर के मुख्य प्रवेश व निकास द्वार सहित मंदिर के मुख्य मार्ग पर अनाधिकृत रूप से दुकानें नहीं लगायी जायेगी, ताकि भक्तों को जलाभिषेक करने में कठिनाई न हो.भक्तों के आवसन व मेला क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त
-मेले में निर्वाध गति से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चत करने के लिए विद्युत सहायक अभियंता को दायित्व सौंपा गया है. सात स्थानों पर आपदा प्रबंधन विभाग का नियंत्रण कक्षा खोला गया है.
मेला अवधि में मांस-मछली के दुकानों पर लगाया गया प्रतिबंध-मेला क्षेत्र में करीब 25 की संख्या में ड्राप गेट व फिक्स गेट सहित मेला नियंत्रण कक्ष खोले गये है. मेला अवधि में मांस-मछली की दुकानें प्रतिबंधित रहेगी.
-बासी खाद पदार्थों की बिक्री पर भी नजर रहेगी. नियंत्रित मूल्य से अधिक दर पर प्रसाद, मिठाई व भोज्य पदार्थ की विक्री करने वाले दुकानों पर भी कार्रवाई होगी. इसको ले अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.चिकित्सा शिविर में जीवन रक्षक दवा के साथ डॉक्टर तैनात
-मंदिर परिसर में चिकित्सा शिविर में प्राथमिक उपचार व जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. 24 घंटे फायर बिग्रेड व एंबुलेंस के वाहन अलर्ट मोड में रहेंगे.-सुरक्षा को लेकर करीब 100 दंडाधिकारी व 400 जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. डीजे बजाने के मानक उल्लंघन करने वाले कांवरियों के काफिलों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है