बिहार प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर का 106 करोड़ से होगा पर्यटकीय विकास

बिहार प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के चौमुखी विकास के लिए सरकार ने खोला खजाना

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:29 PM

अरेराज. बिहार प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के चौमुखी विकास के लिए सरकार ने खोला खजाना .106 करोड़ 54 लाख ,23 हज़ार तीन सौ से पंचमुखी मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर क्षेत्र का पर्यटन विभाग करेग बदलेगा रूप रेखा. सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के विकास की किया था घोषणा. सीएम के घोषणा के एक सप्ताह के अंदर ही पर्यटन विभाग टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर स्थल निरीक्षण कर डीपीआर किया था तैयार .सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के विकास की प्रशानिक स्वकृति मिलते ही श्रद्धालु भक्तो ,जनप्रतिनिद्धियो व व्यवसायियों में खुशी की लहर है.वही स्थानीय व्यवसायी व गण्यमान लोग सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पर्यटनीय विकास की 106 करोड़ की प्रशासनिक स्वकृति मिलने की सूचना पर सीएम नीतीश कुमार,पर्यटन सचिव लोकेश कुमार डीएम सौरभ जोरवाल व गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया है .मंदिर क्षेत्र का पर्यटनीय विकास होने पर श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष सुबिधा के साथ साथ व्यसाय का भी प्रारूप बढ़ने की उम्मीद है .गण्यमान व व्यवसायियों की माने तो पूर्व में कई बार पर्यटन मंत्री सहित द्वारा मंदिर क्षेत्र के विकास की घोषणा किया जाता था .लेकिन जमीन उपलब्ध नही होने के कारण वर्षो से विकास का मामला अधर में लटका रह जाता था .इसबार डीएम सौरभ जोरवाल के देखरेख में अनुमंडल प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध कराते हुए डीपीआर तैयार किया गया था .

क्या कहते हैं विधायक

गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने बताया कि सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर बिहार का काशी है .श्रद्धालुओ की भारी भीड़ होती है.लेकिन श्रद्धालुओ को सुबिधा का बहुत अभाव था .जिसको लेकर कई बार विकास का मुद्दा विधानसभा से लेकर पर्यटन मंत्री से मिलकर भी उठाया था .वही सीएम से मिलकर भी मंदिर की विकास का मांग किया था .जिसपर सीएम द्वारा मंदिर की विकास को लेकर 106 करोड़ 54 लाख 23 हज़ार तीन सौ की राशि की प्रशासनिक स्वकृति मिल गया है .जिसमे सोमेश्वरनाथ मंदिर के पर्यटकीय विकास के लिए 54 करोड़ 22 लाख 60 हज़ार 300 रुपया, पुल निर्माण के लिए 15 करोड़ 79 लाख 58 हज़ार व शिव मंदिर से फतुहा चौक तक सड़क चैड़ीकरण के लिए 36 करोड़ 52 लाख 5 हज़ार की राशि का प्रशासनिक स्वकृति प्राप्त हुआ है.

एक नजर में मंदिर का इतिहास

बिहार प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ नाथ महादेव मंदिर मोतिहारी जिला से 28 किलोमीटर दक्षिण गंडक तटवर्ती अरेराज में स्थित है.पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर का इतिहास रामायण सहित कई वेद पुराणों में है.पुत्र प्राप्ति सहित मनोकामना पूरक मंदिर माना जाता है.इस मंदिर में अंनत चतुर्दशों ,महाशिवरात्रि, बसंत पंचमी ,पूरे सावन मास सहित पर लाखों की संख्या में पडोशी देश नेपाल ,उतर प्रदेश सहित बिहार के भिन्न भिन्न जिलों से श्रद्धालु पवित्र नदियों से जलभरी कर जलाभिषेक के लिए पहुचते है .सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुबिधा को लेकर सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के विकास की घोषणा किया गया था .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version