11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्र का शव घोड़ासहन पहुंचा, सदमे से पिता की मौत

मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में घोड़ासहन के पिकअप चालक सहित दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.

घोड़ासहन .मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में घोड़ासहन के पिकअप चालक सहित दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. इस दौरान पिकअप पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, मृत पिकअप चालक का शव गांव पहुंचते ही उसके पिता की भी मौत सदमे से हो गयी. मृत पिकअप चालक की पहचान थाना क्षेत्र के महुआही गांव निवासी महिंद्रा राय के इकलौते पुत्र जयलाल प्रसाद यादव उर्फ पच्चू राय (37) तथा दूसरे मृतक की पहचान स्थानीय गुलरिया टोला निवासी विद्यानंद राम के पुत्र अमरजीत कुमार (25) के रूप में की गयी है. वहीं घायलों की पहचान स्थानीय गुलरिया टोला निवासी हरेंद्र पंडित के पुत्र पिंटू कुमार, जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी निवासी लवकुमार व बनकटवा निवासी कन्हैया कुमार के रूप में की गयी है.

शादी में फोटोग्राफी करने जा रहे थे सिलीगुड़ी

परिजनों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में शादी में फोटोग्राफी करने क्रेन व ड्रोन कैमरा सेट के साथ पिकअप से उक्त सभी एक साथ जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक के पीछे से टक्कर मारने के बाद पिकअप सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गयी. इधर पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की सुबह दोनों मृतकों का शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. इसी बीच मृत जयलाल के पिता महिंद्रा राय (70) की भी मौत रविवार देर शाम पुत्र की मौत की सदमे से हो गयी.

मृत चालक जयलाल तीन बहनों से था बड़ा

मृतक पिकअप चालक जयलाल प्रसाद यादव तीन बहनों व एक भाई में सबसे बड़ा था. वह घर मे इकलौता कमाने वाला था. छह माह पूर्व उसकी मां की भी मौत हो गयी थी. इधर, पुत्र की मौत की खबर सुनने के बाद व शव घर पहुंचते ही बूढ़े पिता महेंद्र की भी मौत सदमे से हो गयी. जयलाल पत्नी बबिता देवी सहित चार छोटे-छोटे बच्चों को अपने पीछे छोड़ गया है. जयलाल के नहीं रहने पर पत्नी व बच्चों का परवरिश कैसे होगा ग्रामीण चिंतित थे.

————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें