बच्ची के शव मामले को लेकर एसपी, की जांच
ड़वा जंगल से विगत गुरुवार को प्लास्टिक के बोरे में बंद दो वर्षीय बच्ची के बरामद शव के मामले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोमवार की शाम घटना स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया.
रामगढ़वा. थानाक्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत अंतर्गत दुबवलिया स्थित सेड़वा जंगल से विगत गुरुवार को प्लास्टिक के बोरे में बंद दो वर्षीय बच्ची के बरामद शव के मामले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोमवार की शाम घटना स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही, थाना चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक वाहनों की सघन तलाशी की गयी. इस दौरान एसपी ने स्वयं कई गाड़ियों व मोटरसाइकिल की डिक्की व कागजातों की सघन जांच की व बगैर कागजात व हेलमेट चालकों का चालान काटा गया. एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित थानाध्यक्ष को बच्ची के बरामद शव के मामले का उद्भेदन करने के लिए मैनुअल व टेक्निकल तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश दिया. साथ ही, वाहनों का नियमित जांचकर बगैर कागजात व बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों का चालान काटने का निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, अवर निरीक्षक कृष्णा जी राय, रेणू कुमारी, शिवजी प्र. यादव, मोहन यादव सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. यहां बता दें कि गुरुवार को सेड़वा जंगल की झाड़ी से विगत गुरुवार को एक दो वर्षीय अज्ञात बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. वही उसी दिन पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया थाना अंतर्गत गड़वा के समीप एक महिला का भी शव बरामद किया गया था. लोगों के द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि बच्ची व महिला के बीच कहीं कोई संबध तो नहीं, पुलिस इस बिन्दु पर भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है