थानाध्यक्ष ने तस्करों को ट्रायल में पहचानने से किया इनकार, एसपी ने किया निलंबित

पुलिस अधीक्षक ने बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को निलंबित कर दिया है. उन्होंने चरस के साथ पकड़े गये तीन तस्करों को ट्रायल के दौरान कोर्ट में पहचानने से इंकार कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:30 PM

मोतिहारी.पुलिस अधीक्षक ने बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को निलंबित कर दिया है. उन्होंने चरस के साथ पकड़े गये तीन तस्करों को ट्रायल के दौरान कोर्ट में पहचानने से इंकार कर दिया. इसके कारण तस्करों को कोर्ट से राहत मिल सकती है. इंद्रजीत पासवान जब रामगढ़वा के थानाध्यक्ष थे, तब उन्होंने साढ़े तीन किलो से अधिक चरस के साथ दो बाइक सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. केस में ट्रायल शुरू हुआ, तो उन्होंने तीनों तस्करों को पहचानने से इंकार कर दिया.एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इससे साफ होता है कि रामगढ़वा के तत्कालीन व बंजरिया के वर्तमान थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने तस्करों के गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश की है. इसके कारण तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रामगढ़वा थाना में दर्ज इस कांड के वादी भी इंद्रजीत पासवान ही थे. उनके आवेदन पर तस्करों के विरुद्ध रामगढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसके बावजूद ट्रायल के समय तस्करों को पहचानने से इंकार करना कई सवालों को जन्म दे रहा है.

बताया कि सरकारी वकील की रिपोर्ट पर मुख्यालय डीएसपी से जांच करायी गयी. मुख्यालय डीएसपी की जांच रिपोर्ट पर उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गयी है. बताते चलें कि पांच जुलाई 2023 को रामगढ़वा में वाहन जांच के दौरान तीन किलो 782 ग्राम चरस के साथ रामगढ़वा गम्हरिया के मनोज यादव, पश्चिमी चंपारण कंगली थाने के तिलोकवा के शेख अमरूल्लाह तथा कहिया के सुरेश प्रसाद कुशवाहा गिरफ्तार हुए थे. तीनों नेपाल से चरस लेकर दो बाइक से आ रहे थे.

तस्करों से साठगांठ वाले थानाध्यक्षों की संपत्ति की होगी जांच

तस्करों व माफियाओं से साठगांठ रखने वाले थानाध्यक्षों की अब खैर नहीं. उनकी संपत्ति की जांच करायी जायेगी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इंद्रजीत पासवान की संपत्ति की भी जांच होगी. सरकारी गवाह का पलटी मार देना गंभीर बात है. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इससे गुनाहगारों को फायदा होता है. गुनाहगारों को फायदा पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version