24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे के कारण 18 घंटे विलंब से पहुंची स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस

कोहरे के कारण मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड से गुजरने वाली आधे दर्जन ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंची.

मोतिहारी.कोहरा का मार ट्रेनों पर दिखने लगा है. घने कोहरे ने लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी. शनिवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड से गुजरने वाली आधे दर्जन ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंची. इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी और घंटों इंतजार करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पर्व स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस 18 घंटे विलंब से मोतिहारी पहुंची. रेलवे ने इस ट्रेन को छठ पर्व पर यात्री भीड़ को देखते हुए आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर के बीच 05284 स्पेशल एक्सप्रेस चला रहा है. शनिवार को यह ट्रेन लगभग एक चक्कर में लगने वाले समय के बराबर ही विलंब से पहुंचा. वहीं आनंद विहार -मुजफ्फरपुर 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस भी करीब साढ़े तीन घंटे विलंब रहा. 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से पहुंची. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बताते चलें कि इन दिनों कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है. ऊपर से कई मंडलों में ट्रैक मरम्मत का काम चल रहा है. ट्रेनों का दूसरे मार्ग से आना-जाना भी यात्रियों की परेशानी का सबब बना है. रेल अधिकारी का कहना है कि कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है. जैसे ही कोहरा खत्म हो जाएगा ट्रेनों की रफ्तार यथावत हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें