कॉलेजो में स्पाॅट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू
मोतिहारी जिला मुख्यालय के कॉलेजों में पार्ट वन में स्पॅाट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है.
मोतिहारी.जिला मुख्यालय के कॉलेजों में पार्ट वन में स्पॅाट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है. पीयूपी कॉलेज में सोमवार को स्पाॅट एडमिशन शुरू हो गया. वहीं एलएनडी कॉलेज ,एसएनएस कॉलेज ,एमएस कॉलेज व महिला कॉलेज में एडमिशन को लेकर आवेदन लिया जा रहा है. पीयूपी कॉलेज में स्पॉट एडमिशन को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ रही. प्राचार्य कक्ष में प्रवेश को लेकर छात्रों की कतार लगी रही. प्राचार्य डाॅ कर्मात्मा पाण्डेय ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर नामांकन किया जा रहा है. जिन विषयों में सीट खाली उन्हीं सीटों पर नामांकन लिया जा रहा है. बताया कि प्रथम दिन करीब पांच छात्रों का नामांकन हुआ है. वहीं एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजेश कुमार सिंहा ने बताया कि स्पॉट एडमिशन को लेकर आवेदन लिया जा रहा है. 11 जुलाई तक आवेदन लिया जाएगा. वहीं 12 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा .उसके बाद नामांकन शुरू होगा. उन्हाेंने बताया कि मेरिट लिस्ट व नामांकन की जिम्मेवारी संबंधित विभागाध्यक्षों को दी गई है. एमएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देश के आलोक में नौ से 16 जुलाई तक स्पॉट एडमिशन किया जाना है. इसके लिए छात्रों को अप्लाई करना होगा. इस नामांकन को लेकर कमिटी बनायी गई है. अप्लाई के बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. मेरिट में आने वाले छात्रों का नामांकन लिया जाएगा.एसएनएस काॅलेज के प्राचार्य डाॅ प्रदीप कुमार ने बताया कि कॉलेज में बचे हुए सीटों पर नामांकन को लेकर नौ से 12 जुलाई तक आवेदन लिया जाएगा. उसके बाद मेरिट जारी कर 12 से 16 जुलाई तक नामांकन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नामांकन में पारदर्शीता को लेकर कमेटी का गठन किया गया है. इसके प्रभरी डाॅ मिंकेश चौधरी को बनाया गया है. महिला कॉलेज की प्राचार्या डा. किरण कुमारी ने बताया कि यूजी प्रथम सेेमेस्टर में स्पॉट एडमिशन को लेकर नौ से 11 जुलाई तक आवेदन लिया जाएगा. 13 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है