शहरी क्षेत्र के नाला में एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू

बरसात में होने वाले जल-जमाव से मच्छर की संख्या तेजी से बढ़ती है. ऐसे में मच्छर के काटने से कई संक्रमित रोग होने का खतरा रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:31 PM

मोतिहारी.बरसात में होने वाले जल-जमाव से मच्छर की संख्या तेजी से बढ़ती है. ऐसे में मच्छर के काटने से कई संक्रमित रोग होने का खतरा रहता है. इसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने शहर के के विभिन्न वार्डों में एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव शुरू कर दिया है. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने शहर के गली-मोहल्ले के सभी छोटे-बड़े नाला में एंटी लार्वा का स्प्रे करने का निर्देश दिया है. जिसके मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी निगम सीटी मैनेजर अमित सहायक को दिया गया है. वही वार्ड में एंटी लार्वा छिड़काव के लिए कर्मी की तैनाती की गयी है. इसको लेकर एंटी लार्वा स्प्रे टीम का गठन किया है. वही एंटी लार्वा स्प्रे के लिए रोस्टर बनाया गया है. यह टीम प्रतिदिन अगल-अलग वार्डों में पहुंच कर खाली जगहों पर जमे गंदे पानी और नाला में छिड़काव करेगी. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने कहा कि बरसात के बाद खाली जगहों पर जमे पानी एवं नालों में मच्छर का लार्वा पनपने लगता है. जिसके रोक थाम के लिए टीम रोस्टर के मुताबिक अलग- अलग दिन वार्डों में होगा. वही एंटी लार्वा छिड़काव का जीओ टैंगिंग तस्वीर विभाग को भेजी जाएगी.

डेंगू व चिकनगुनिया को ले अस्पताल को निर्देश

बारिश में डेंगू व चिकनगुनिया फैलने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है. वही मरीज का जांच के साथ अलग वार्ड बनाने का भी निर्देश दिया है. विभाग के द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू की निःशुल्क जांच की व्यवस्था की है. इसको लेकर अलग-अलग वार्ड बनाने के निर्देश है. डेंगू के सभी संभावित मरीजों को सेंटिनल सर्विलांस अस्पताल रेफर नहीं करना है. ऐसे मरीजों के उपचार में खून की जांच कर प्लेटलेट्स की संख्या पर ध्यान देने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version