एसएसबी व नेपाल एपीएफ ने सीमा सुरक्षा को लेकर की बैठक

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ कमांडेंट स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार की शाम आठमुहान एसएसबी कैंप में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:35 PM

घोड़ासहन/बनकटवा. भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ कमांडेंट स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार की शाम आठमुहान एसएसबी कैंप में आयोजित की गयी. बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने मीटिंग के दौरान बॉर्डर पर वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा करते हुए संयुक्त रूप से अवैध तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा,नक्सल विरोधी अभियान, नारकोटिक्स, वन उत्पाद, वन जीव उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने कर विचार विमर्श किया. इसे रोकने के लिए अभी तक हो रही कार्रवाई से दोनों देशों के आपसी सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसकी सार्थकता को बनाए रखने पर सहमति जतायी गयी. सीमा पर अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को रोकने के लिए सूचना का आदान प्रदान ससमय किया जाने से अपराधियों पर नकेल कसा जा सकता है. बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र के वैसे लोगों पर भी नजर रखने की सहमति बनी जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं. बैठक के दौरान 71वीं वाहिनी एसएसबी मोतिहारी तथा 12वीं वाहिनी एपीएफ बारा नेपाल के बीच मित्रवत वॉलीबाल मैच का भी आयोजन किया गया. जिसमे 71वीं वाहिनी एसएसबी भारत की टीम विजेता रही. बैठक में एसएसबी 71 वी बटालियन के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार,एसएसबी द्वितीय कमान आशीष कुमार पाण्डेय, द्वितीय कमान 51 वीं बटालियन,उप कमांडेंट विश्वजीत तिवारी, नेपाल एपीएफ के एसपी संतोष बहादुर सिंह, एपीएफ के डीएसपी सुजन थापा समेत सीमावर्ती नेपाल के दर्जनों सीमा चौकियों के प्रभारी शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version