राज्य स्तर पर मिला कायाकल्प पुरस्कार
पताहीं प्रखंड स्थित बखरी बाजार का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के तौर पर उभरा है.
पताही. स्थानीय पताहीं प्रखंड स्थित बखरी बाजार का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के तौर पर उभरा है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को बेहतर इलाज, साफ सफाई व दवाओं की उपलब्धता ने में राज्य स्तर पर कायाकल्प पुरस्कार दिलाया था. यहाँ प्रवेश करने पर मरीजों को साफ-सफाई, कुर्सी, पीने का पानी के साथ कम्प्यूटर और सीसीटीवी कैमरा सहित अच्छे ढंग से सुसज्जित प्राकृतिक वातावरण देखने को मिलता है. स्थानीय लोगों को यहाँ कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं है. सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) महबूब अली कई स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा हड़ताल किए जाने के वावजूद अपनी सेवाएं दे रहे है. इस सेंटर पर 151 प्रकार की दवाओं की उपलब्धता है मरीजों की बीपी, शुगर, हार्ट परीक्षण, वेट, एनसीडी स्क्रीनिंग, कैंसर परीक्षण, योगा, जागरूकता कैंप का आयोजन कराया जाता है,
तय समयानुसार खुला रहता है स्वास्थ्य केंद्र: हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सोमवार से शनिवार तक तय समयानुसार खुला रहता है। जिला परिषद प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि महबूब अली के नेतृत्व में बखरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर काफी आकर्षक व सुविधाजनक हो गया है।डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है