दो गुटों में पत्थरबाजी, कई राउंड चली गोली

उत्तरी मनसिंघा पंचायत के नकरदेई गांव में बुधवार को मुहर्रम के ताजिया जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:07 PM
an image

सुगौली. थाना क्षेत्र के उत्तरी मनसिंघा पंचायत के नकरदेई गांव में बुधवार को मुहर्रम के ताजिया जुलूस से पहले वर्चस्व को लेकर मुखिया पति नईम खान व हाजी मंसूर खान के पुत्र डॉ तबरेज के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों गुटों में पत्थरबाजी भी हुई. इस दौरान मुखिया पक्ष के तरफ से गोली चलने की सूचना है. बताया जाता है कि गोली मुखिया के छत से चलाया जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार, पथराव व गोलीबारी में दोनों गुट के करीब आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. जिसके बाद स्थिति कंट्रोल में आई. एक गुट से घायलों में डॉक्टर तबरेज खान, जुनैद खान, अबरार खान उर्फ बरारी सहित चार लोगों के घायल होने की सूचना है. जबकि दूसरे तरफ से मुखिया पुत्र अमन खान, सैफुल्लाह खान, गरीब खान सहित पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि पुलिस ने की है. पुलिस ने गोली चलने की भी पुष्टि की है. इस सम्बंध में एएसपी सदर शिखर चौधरी ने बताया कि झड़प हुई है. घायलों का इलाज चल रहा है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version