आंधी तूफान ने मचाई तबाही, एक की मौत
चक्रवाती तूफान ने बुधवार आधी रात के बाद जमकर कहर बरपाया. तूफान की वजह से एक महिला की मौत हो गयी.
सुगौली. प्रखंड में चक्रवाती तूफान ने बुधवार आधी रात के बाद जमकर कहर बरपाया. तूफान की वजह से एक महिला की मौत हो गयी. चक्रवात से दर्जनों से अधिक पेड़ धराशायी हो गए. वहीं बिजली के कई पोल गिर पड़े. तूफान से देर शाम तक जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. प्रखंड के आधे से अधिक हिस्से व चक्रवात प्रभावित इलाकों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त रही. बिजली न होने की दशा में लोग पानी के लिए भागदौड़ करते रहे. बताया जाता है की तूफान से एक विशाल पेड़ के गिरने से घर में सो रहे आठ लोग दब गए. जहा पेड़ से दब एक महिला की मौत हो गयी है. और सात लोग घायल हो गए है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की आधी रात के बाद अचानक तेज हवा चलने लगी जो भयंकर तूफान में बदल गयी. जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव नगर पंचायत के वार्ड 12 के अमीर खान टोला और सुकुलपाकड़ पंचायत के बेलवतिया में पड़ा है. जहाँ एक पुराना आम का पेड़ गिर गया और अमीर खान टोला के मोहम्मद सगीर, साबिर अंसारी व ताज अंसारी का एस्बेस्टस का घर चपेट में आ गया. जिससे घर में सो रहे आठ लोग दब कर बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं रफीक मियां की पत्नी मोमिना खातून की मौत हो गयी. तूफान की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी व एम्बुलेंस के साथ आधी रात को घर पर गिरे पेड़ को हटवाया. पेंड़ से दब कर घायल हुए लोगों को बाहर निकाला गया. घायलों में रोशनी खातून,अरबाज आलम,निराले आलम, रफीक मियां, ताज अंसारी, गुलशन खातून और मुन्नी खातून शामिल है. वहीं जनता चौक से बेलवतिया जाने वाली सड़क में तूफान का कहर रहा. सड़क किनारे बनी मोहन सहनी,पप्पू सहनी,प्रेम चंद पंडित,मदन सहनी,संजय ठाकुर,और रवींद्र सहनी सहित अन्य लोगों की कर्कटनुमा आशियाना उजड़ गया. एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गया. तूफानी हवा का जोर इतना था कि कर्कट उड़ा कर बिजली के 33 हजार बोल्ट के पोल पर जा फंसा था. पेंड़ टूट कर दूर चला गया था. पीड़ित प्रेम चंद पंडित ने बताया कि जब उसके घर का छप्पर उड़ गया तब उसने अपने बच्चों के साथ चौकी के नीचे छिप कर जान बचायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है