पत्नी की गला घोंटकर मारा, फिर पुलिस को दी सूचना
डुमरिया गांव में शुक्रवार की देर रात पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति ने ही पुलिस हेल्पलाइन के डायल 112 पर फोन कर हत्या की सूचना पुलिस को दी.
डुमरियाघाट (पूचं). थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में शुक्रवार की देर रात पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति ने ही पुलिस हेल्पलाइन के डायल 112 पर फोन कर हत्या की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पति एवं महिला के ससुर को अपने अभिरक्षा में ले लिया. मृत महिला सलीना खातून 24 वर्ष की थी. वहीं गिरफ्तार पति शहाबुद्दीन अहमद (26 वर्ष) व ससुर नईम मिया 60 वर्ष है. जो डुमरिया पंचायत के वार्ड तीन के निवासी हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है की शहाबुद्दीन महमद की शादी आठ वर्ष पूर्व तुरकौलिया थाने के परशुराम पुर निवासी हामिद मिया की पुत्री सलीना खातून से हुई थी. इधर, शहाबुद्दीन मिया किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से नाराज चल रहा था. इसके कारण उसने पत्नी की हत्या की. घटना को अंजाम देने के लिए उसने बहशी रूप धारण कर पत्नी के दोनों हाथ दोनों पैर कपड़े से बांध दुपट्टा से उसका गला घोंट दिया. मामले में पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है