चकिया. स्थानीय एक स्कूल परिसर में जदयू का पिपरा विधानसभा स्तरीय सांगठनिक सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लखन पटेल तथा संचालन संजय मोदी ने की. मुख्य अतिथि शिवहर की सांसद लवली आनंद ने संगठन में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50 प्रतिशत की भागीदारी देने का काम किया है. जिसका लाभ भी मिलता दिखाई दे रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को जोड़ने की अपील की. सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में सड़क से लेकर बिजली तक सभी क्षेत्रों में विकास दिखाई दे रहा है. आज लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार आज देश में महिला पुलिसकर्मी बहाली करने के मामले में सबसे अव्वल राज्य है. कार्यक्रम पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने कहा कि पार्टी वहीं बड़ी है जिसके पास संकल्पित और जुझारू कार्यकर्ताओं की फौज हो. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. कार्यक्रम को विधान पार्षद खालिद अनवर, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, प्रमंडलीय प्रभारी रोबिन सिंह सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. इसके सांसद लवली आनंद, आनंद मोहन सिंह, खालिद अनवर, श्याम बिहारी प्रसाद सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र और चंपा का पौधा देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विधानसभा प्रभारी संतोष भास्कर, राशिद जमाल, लक्ष्मण पासवान, कृष्णनंदन कुशवाहा, सुनिल यादव,टूना पाठक, गौतम कुमार, अधिवक्ता अनिल यादव,अमरूल होदा, विशाल कुमार, सुनिल ठाकुर,कौशर राजा, संजय कुशवाहा, महिला प्रखंड अध्यक्ष निर्मला देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है