मैट्रिक परीक्षा को ले केंद्रों पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा को ले जिले में प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 10:15 PM
an image

मोतिहारी.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा को ले जिले में प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. सुरक्षा के कड़े बंदाेबस्त किये गये हैं. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

जिला दंडाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी प्रतिनियुक्ति आदेश में स्टैटिक दंडाधिकारियों, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों को हर हाल में परीक्षा के मापदंडों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक केंद्रों पर चार-चार स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही प्रत्येक केंद्र पर एक जोनल दंडाधिकारी व अनुमंडल स्तर पर सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा को परीक्षा का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त वातावरण में हो और केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनी रहे,इसको लेकर कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. केन्द्राधीक्षकों,वीक्षकों को हर हाल में मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया गया है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया है.

69 केंद्रों पर होगी परीक्षा,73323 परीक्षार्थी होंगे शामिल

परीक्षा दो पालियों में होगी. 69 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं,जहां 73323 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली की परीक्षा नौ बजे से 12:45 बजे तक व दूसरे पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले हर हाल में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को पहुंचना हाेगा. समय पर नहीं पहुंचने पर केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

पहले दिन मातृभाषा की होगी परीक्षा

पहले दिन मातृभाषा की परीक्षा होगी. यानी हिंदी,उर्दू,मैथिली व बंगला में से किसी एक भाषा की परीक्षा परीथार्थी देंगे. दोनों पालियों में भाषा की ही परीक्षा है. उसी तरह से दूसरे दिन गणित की परीक्षा होगी. परीक्षा समिति द्वारा पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version