Loading election data...

ट्यूशन से लौट रहे छात्र की स्कूल बस की ठोकर से हुई मौत

बथना से सिरसियां जाने वाली सड़क पर स्कूल बस की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:23 PM

पीपराकोठी.थाना क्षेत्र के बथना से सिरसियां जाने वाली सड़क पर स्कूल बस की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गयी. बस बथना मदर डेयरी के समीप स्थित डॉ एमपी वर्मा मेमोरियल स्कूल का बताया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को स्कूल परिसर में रख दिया व एनएच पर लकड़ी तथा अन्य सामान रख कर जाम कर दिया, जिससे इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. मृतक की पहचान बथना के राजेश कुमार सिंह के दस वर्षीय पुत्र मयंक कुमार भोला के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मयंक कुमार मठबनवारी से ट्यूशन पढ़ कर साइकिल से घर वापस जा रहा था. तभी सामने से तीव्र गति से आ रही स्थानीय स्कूल बस अनियंत्रित होकर बच्चे को ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में वहीं बस उसे इलाज के लिए मोतिहारी ले जा रही थी. तभी रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी. आनन-फानन में बस कर्मी उसके शव को रास्ते में ही उतार कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण शव को लाकर स्कूल परिसर में रख कर एनएच पर आवागमन अवरुद्ध कर मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, भाजपा नेता जटाशंकर सिंह सहित अन्य लोगों के समझाने पर दो घंटे बाद जाम हटा. बताया जाता है की मृतक छात्र उसी स्कूल का छात्र था. थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया की स्कूल व बस की पहचान कर ली गई है. आवेदन मिलते हीं एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बाथना चौक पर 16 घंटे के अंदर दुर्घटना से दूसरी मौत

एनएच बाथना चौक पर ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुरुवार की देर शाम एक अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान बथना निवासी 50 वर्षीय देवनारायण राउत के रूप में हुयी थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच जाम कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. इस दुर्घटना से भी आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हो सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version