हिंसक झड़प में गोली लगने से इंटर की छात्रा की मौत, सात घायल
बाकी टीकम गांव में शनिवार अहले सुबह जमीन विवाद में गोली लगने से इंटर की छात्रा की मौत हो गयी.
मधुबन (पूचं) .थाना क्षेत्र के बाकी टीकम गांव में शनिवार अहले सुबह जमीन विवाद में गोली लगने से इंटर की छात्रा की मौत हो गयी. वह ननिहाल में रह रही थी. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. सोनिका कुमारी मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाने के पैगंबरपुर गांव के विजय प्रसाद की पुत्री थी. वह अपने मामा प्रेमचंद्र कुमार के घर जांच परीक्षा देने आयी थी. झड़प व गोलीबारी में सात लोग भी जख्मी हैं. घायलों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है बाकी टीकम गांव में प्रेमचंद्र कुमार व रामजी प्रसाद के बीच लंबे अरसे से जमीन विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर स्थित एक घर में सुबह रामजी प्रसाद बिजली मिस्त्री को बुलाकर वायरिंग करा रहे थे. प्रेमचंद्र के मना किये जाने के बाद विवाद हिंसक रूप ले लिया. हरवे हथियार लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिये. विवादित जमीन पर स्थित जलावन घर में आग लगा दी गयी. दूसरे पक्ष ने कट्टा से फायरिंग कर दी. उसकी गोली छात्रा सोनिका के गले को छेदते हुए अनिल प्रसाद (40) की बांह में जा लगी. गोली लगने से छात्रा वहीं गिर गयी. इसके बाद सभी घायलों को परिजन सीएचसी मधुबन लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद सोनिका व अनिल को चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर दिया. रास्ते में सोनिका की मौत हो गयी. दूसरे पक्ष के रामजी प्रसाद, उनकी पत्नी शैल देवी व सकलदेव भगत जख्मी हो गये. इनलोगों का भी इलाज सीएचसी में हुआ. इधर पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रामजी प्रसाद, शैल देवी व सकलदेव भगत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया है. तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व विवादित जमीन पर मधुबन पुलिस ने 144 की कार्रवाई की थी. विवादित जमीन पर बिजली कनेक्शन जोड़ने के दौरान घटना घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है