मधुबन. थाना क्षेत्र स्थित नन्हकार गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक छात्र डूब गया, जिसकी खोजबीन जारी है. डूबने वाले छात्र की पहचान खरसाल गांव के अजय सहनी के 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है. मुखिया शिवदुलारी देवी के पति श्यामबाबू यादव ने बताया कि दिन के दोपहर में सचिन गांव के लड़कों के साथ स्नान करने गया था. इसी दौरान वह डूब गया. स्थानीय लोगों के अनुसार सचिन एक बार स्नान करने के दौरान नदी पार कर दूसरे साइड में चला गया. दूसरे साईड से लौटने के क्रम में वह नदी में डूबे गया, जिसे बचाने का प्रयास साथियों द्वारा किया गया. हालांकि वह नदी की धारा में बहता चला गया. सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष संजीव मौवार सहित परिजन व ग्रामीण पहुंचे. इधर सूचना पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक की खोजबीन में जुटी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है