सड़क जर्जर होने से छात्रों को परेशानी

सिंघिया गुमटी - सिसवा मुख्य मार्ग में अजगरी बजरंग चौक से शनिचरा स्थान चौक तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 10:21 PM

बंजरिया. सिंघिया गुमटी – सिसवा मुख्य मार्ग में अजगरी बजरंग चौक से शनिचरा स्थान चौक तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया है. जगह-जगह पर बड़े बड़े गढ्ढे बन गया है. बीते दो – तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद उक्त सभी गढ्ढे में जलजमाव हो गया है. जलजमाव होने के कारण सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने जाने वाले छात्र – छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है. वही कई छात्र पढ़ने जाने के दौरान उक्त गढ्ढा में गिरकर घायल हो गए हैं. बुधवार को सुबह विद्यालय में पढ़ाने जाने के दौरान छात्र – छात्राओं ने चप्पल को हाथ में लेकर जलजमाव को पार कर जाना मुनासिब समझा कर गए. सड़क जर्जर होने के बाद सिसवा, अमवा, गोखुला, अजगरी, बनकट गांव के ग्रामीण उक्त जर्जर मार्ग को छोड़ एक से डेढ़ किलोमीटर अधिक दूरी तय कर साईकिल, बाइक, चार चक्का गाडियां से गद्दियां टोला होकर आवागमन कर रहे हैं, लेकिन विद्यालय में पढ़ाने आने जाने वाले छात्र छात्राओं सहित अजगरी नयका टोला गांव में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी रही है. ग्रामीण कई बार बीड़ीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अपना समस्या को लेकर आवेदन दे चुके हैं. बावजूद इसके मामला अभी ज्यों का त्यों बना हुआ है. वहीं समस्या को लेकर स्थानीय मुखिया पति दीपक कुमार सिंह ने बीते सप्ताह डीएम सौरभ जोरवाल से मिलकर उक्त समस्या के समाधान को लेकर पत्र दिया है. उन्होंने कहा कि जिले के वरीय अधिकारियों को समस्या का समाधान के लिए पत्र दिया है. शीघ्र ही उसका समाधान हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version