Loading election data...

नव उत्सव में छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत से मचाया धमाल

शहर से सटे बालगंगा स्थित आर्य विद्यापीठ में प्रभात खबर व रिलायंस ट्रेंडस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नव उत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 10:48 PM

मोतिहारी.शहर से सटे बालगंगा स्थित आर्य विद्यापीठ में प्रभात खबर व रिलायंस ट्रेंडस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नव उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान गीत-संगीत, नृत्य, वाद-विवाद, क्विज, रैंपवार, कविता सहित कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये. छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में जमकर धमाल मचाया. हर प्रस्तुति के बाद सभागार तालियों से गूंजता रहा. सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे यानि तीन घंटे में चले कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया. छात्र-छात्राओं ने पूरे आत्म विश्वास के साथ अपनी प्रतिभा दिखायी. मंच संचालन स्कूल की कैप्टन पल्लवी कुमारी व वाईस कैप्टन सोनम कुमारी ने किया. कार्यक्रम का समापन स्कूल के प्राचार्य पारामिता सरकार ने किया. रिलायंस ट्रेंडस के कूपन से पाये छूट: करमेश रिलायंस ट्रेडर्स की ओर से सभी प्रतिभागियों के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं को कूपन दिया गया, जिसमें 2500 की खरीदारी पर 500 तक की छूट दी जा रही है. इस छूट का लाभ रिलायंस के किसी भी स्टोर से लिया जा सकता है, जो 15 नवंबर तक सीमित है. इस दौरान कूपन से खरीदारी पर फायदा उठा सकते है. करमेश कुमार रिलायंस ट्रेंडस मोतिहारी. नृत्य से हुई कार्यक्रम की शुरूआत नव उत्सव कार्यक्रम की शुरूआत सामूहिक नृत्य से हुई. आर्य विद्यापीठ स्कूल की छात्राओं ने आई ग्री नंदनी भजन से कार्यक्रम का आगाज किया. इस दौरान सिंग्ल व सामूहिक नृत्य किया गया. फैशन व दुर्गा पूजा के साथ पूजा में ज्यादा खर्च पर रोक लगा कम खर्च कैसे करें इस पर सवाल-जवाब छात्राओं ने किया. नृत्य कार्यक्रम में अमृता, अनुश्री व अराध्या ने आई गिरि नंदनी, सलोनी शर्मा ने शुभदिन, आस्था ने राम आयेंगे, सुमित, अभिनव, निखिल, रागिनी, खुशी, अंश, आशिष, आरोहि, अमृता, अनुष्का व आयुष व जागो गणेश, सृष्टि नागारामिश्र, ब्यूटी, रीतिका गर्वा मिक्स, श्वाती गुप्ता, अंजली कुमारी, अर्चना कुमारी अधराम-मधुरम व ज्योति व अनुष्का झुहिया पर नृत्य किया. वहीं वाद-विवाद में अंशिका, अर्पणा, गरिमा, कृति, अनुष्का, स्नेहा व प्रिया शामिल थी. क्विज में मायारा चौधरी, आरूषी व कृति का योगदान रहा. वहीं सृष्टि, देवांश, आशिया पटेल, शिखा, शिवांगी, अमन कुमार, मोहित, आयुष, आरूषि, अदिति, अनुष्का, हर्षित, सोनाली, सुमित, अष्मिता, श्रेया रानी, रागिनी, खुशी, अमृता, अर्चना, स्मृति, क्रिश, रूद्रा ने कविता सुनायी. श्रेयासी, सृष्टि, अंश, अभूत, रियांश व राहुल ने आई गिरि नंदनी पर बेहतर प्रस्तुति किया. कार्यक्रम में पुरस्कृत हुए बच्चे सोलो डांस में सृष्टि कुमारी, सलोनी शर्मा, ग्रूप डांस में अमृता, अनू श्री, अराध्या, डिवेट में गरिमा, अनुष्का, अर्पणा, कविता में देवांश, हर्षित, सुमित, अर्चना एवं क्विज में सृष्टि, आरूषि, आशी को प्रभात खबर व रिलायंस ट्रेंडस ने पुरस्कृत किया. छात्र-छात्राओं की प्रतिभा सामने आयी इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा सामने आती है. प्रभात खबर व रिलायंस ट्रेडस के संयुक्त तत्वावधान ने छात्र-छात्राओं को मंच उपलब्ध कराया. हर प्रस्तुति में प्रतिभागियों ने बेहतर प्रस्तुति किया. इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए, इससे उनका उत्साह और बढ़ेगा. पारामिता, प्राचार्य, आर्य विद्यापीठ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version