उपराष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल पाने से खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में का दूसरा दीक्षांत समारोह शनिवार को शहर के राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया.
प्रतिनिधि,मोतिहारी
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में का दूसरा दीक्षांत समारोह शनिवार को शहर के राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा 40 में से दस टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया. मुख्य अतिथि के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. एक-एक कर के छात्र छात्राएं मंच पर पहुंची व मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित सूबे राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से गोल्ड मेडल प्राप्त किया. मुख्य अतिथि के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पूर्वी चंपारण सहित अन्य राज्यों के छात्रों के लिए यह अविस्मरणीय क्षण था. छात्रों ने कहा कि दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करना उनके अब तक के जीवन का सबसे हसीन पल था. मुख्य अतिथि के द्वारा गोल्ड मेडल व डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों में अंजली सिंह, सुनिधी , श्वेता कुमारी, दिग्विजय पॉल, राहुल राजेश पाण्डेय, हेमंत वर्मन, हिमांशु रंजन, आजाद आलम, नवीन कुमार मंडल व मानवी भार्गव शामिल थे. इसके बाद शेष छात्रों को मेडल दिया गया.सपना हुआ साकार, उपराष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करना था सबसे हसीन पल
आज का दिन मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण व यादगार दिन है.आज उपराष्ट्रपति के हाथों मेडल पाकर काफी उत्साहित हूं. मैं इस क्षण के लिए काफी उत्साहित थी. मेडल प्राप्त करने से मेरे माता -पिता भाई-बहन व परिजन काफी खुश है.आगे मेरा प्रयास होगा कि इससे बडे मंच पर मुझे जाने का मौका मिले.
सुनिधी,छात्रा केविविदीक्षांत समारोह मेरे लिए खास रहा.गोल्ड मेडल पाना अपने आप में खुशी की बात है. उपराष्ट्रपित के हाथों से यह मेडल प्राप्त करने से गर्व महसूस कर रही हूं. इस सम्मान से और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है. इस कार्यक्रम में अतिथियों से जो प्रेरणादायी बातें सुनने को मिलीं उसे जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करूगी.
श्वेता कुमारी,छात्रा केविविइस मेडल को पाकर मेरा सपना सकार हो गया. जैसे हीं मुझे पता चला कि मुझे गोल्ड मेडल मिलना है तक से मैं इस क्षण का इंतजार बेसब्री से कर रही थी. इस मेडल मेरे हौसले की उड़ान में गति को लाएगी. इस मेडल के मिलने से मेरे दोस्त व परिजन काफी खुश हैं तथा मुझे बधाई दे रहे है.
मानवी भार्गव,छात्रा केविविसफलता के बाद मेडल का मिलना वह भी दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के हाथों अपने आप में बड़ी बात है.आज मेरा सपना सकार हो गया है.इस सफलता से मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है.मेडल मिलने से काफी उत्साहित हूं.
हिमांशु रंजन छात्र केविविडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है