मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विवि अंतर्गत प्रबंध विज्ञान विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थी औद्योगिक व शैक्षणिक दौरे पर गोरखपुर पहुचे. प्रबंध विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रो. पवनेश कुमार के नेतृत्व में विजिट पर गए विद्यार्थी पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय विवि, गोरखपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया. व्यवसाय प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीवर्धन पाठक ने छात्रों को व्यावसायिक परिदृश्य की बेहतर समझ व औद्योगिक अपेक्षाओं के अनुकूल स्वयं में ढालने के लिए शैक्षणिक व औद्योगिक परिभ्रमण को महत्वपूर्ण बताया. कार्यक्रम का संयोजन कर रहें प्रो. अनिल कुमार यादव ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के दौरों को अवसर के रूप में लेने की बात कही.प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मदद मिलती है. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विद्यार्थियों का दल गोरखपुर मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की. फिर विद्यार्थियों का दल औद्योगिक दौरे पर एसडी इंडस्ट्रीज (प्लास्टिक का बोतल का निर्माण होता है) परिसर पहुंचा. गौरतलब हो कि यह इंडस्ट्रीज गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में आता है.यहां पर इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर ओम कुमार ने विद्यार्थियों को कर्मचारियों की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. मौके पर प्रबंध विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. कमलेश कुमार व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है