नियमित परिश्रम करें छात्र मिलेगी सफलता : प्राचार्य

शहर के एसएनएस कॉलेज के व्यवसायिक विभाग फ़िशरीज़ के छात्रो ने “रामानुजन भवन “ के ऑडिटोरियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:26 PM

मोतिहारी. शहर के एसएनएस कॉलेज में शनिवार को स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कॉलेज के व्यवसायिक विभाग फ़िशरीज़ के छात्रो ने “रामानुजन भवन “ के ऑडिटोरियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से की गयी. प्राचार्य ने कहा कि आज फिशरीज के नए छात्रों का स्वागत किया जा रहा है. वहीं पास आउट छात्रों की विदाई दी जा रही है. ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना कॉलेज की परंपरा रही है. उन्होंने नए छात्रों काे नियमित कक्षा करने की नसीहत दी. कहा कि परिश्रम करें आप सभी काे सफलता आवश्य मिलेगी. कहा कि आपने जिस विषय का चयन किया है उसमें प्लेसमेंट की बेहतर संभावना है. वहीं पास आउट छात्रों को भी आगे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के टॉपर छात्र अभिषेक व छात्रा कुमारी रजनी को संयुक्त रूप से ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सभी छात्र व छत्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया. मंच का संचालन तृतीय वर्ष के धीरज व छात्रा जया भारती ने किया. मौक़े पर प्रो. बीके राम, प्रो.रुपेश वर्मा, प्रो. नीतेश कुमार, फ़िशरीज के कोऑर्डिनेटर डॉ. एस नारायण फ़िशरीज की प्रो सुधा ,जमाल हुसैन प्रॉ सुधांसुम प्रो.अमित ,प्रो.बिक्रम व कार्यालय सहायक रामकृष्ण मनोज कु रवींद्र आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version