उमावि बरदाहां में मनाया गया रक्षा बंधन,छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर बांधी राखी
सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बरदाहां में शनिवार को भाई -बहन के रिश्ते महता को लेकर रक्षा बंधन मनाया गया.
मोतिहारी. सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बरदाहां में शनिवार को भाई -बहन के रिश्ते महता को लेकर रक्षा बंधन मनाया गया. विद्यालय की छात्राओं ने काजल कुमारी के नेतृत्व में छात्रों को राखी बांधी व उनके उज्वल भविष्य की कामना की .इधर छात्रों ने भी राखी बांधने वाली बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया. प्रधानाध्यापक प्रेमचंद्र राम ने बताया कि विद्यालय में एक ओर छात्राओं ने अपने छात्र भाइयों के कलाइ पर राखी बांधी है तो शिक्षिकाओं ने भी शिक्षकों को राखी बांधी. प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं के रक्षा बंधन के महत्व को बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यालय का माहौल बेहतर होता है. विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं एक दूसरे को भाई बहन मानते हैं. मौके पर शिक्षिका कोमल कुमारी,शिक्षक राजकिशोर प्रसाद,मुन्ना प्रसाद,धमेंन्द्र कुमार के अलावे छात्र-छात्राओं में गुड़िया कुमारी, झुन्नू कुमारी, मनीषा कुमारी, माया कुमारी, वैष्णवी कुमारी, सपना कुमारी आंचल कुमारी, प्रियंका कुमारी, करिश्मा कुमारी, गोलू कुमार, दिवाकर, मनीष कुमार, मुन्ना आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है