20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर जलस्तर व पर्यावरण को बेहतर बनाने को ले पौधारोपण जरूरी

कॉलेज के छात्र-छात्राओं को चेयर मैन ने पौधारोपण करने व पुराने वृक्षाें की रक्षा करने का संकल्प दिलाया.

मोतिहारी. नया पौधा, नया जीवन थीम पर प्रभात खबर के द्वारा पौधारोपण अभियानके तहत मंगलवार को शहर के रधुनाथपुर बालगंगा स्थित एसएनएस विद्यापीठ कैंपस में किया गया. आओ धरती का श्रृगार करें के संकल्प के साथ कैंपस में पौधारोपण कार्यक्रम का आरंभ हुआ. संस्था के चेयरमैन आलोक शर्मा ने पौधा लगा कर कार्यक्रम आरंभ किया .श्री शार्मा ने प्रभात खबर के पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से प्रभात खबर अपने सामाजिक दायित्व का पालन कर रहा है तो दूसरी ओर आने वाले खतरे से बचने के लिए सजग भी . जुलाई माह में जिस प्रकार की गर्मी का सामना हम सब को करना पड़ रहा है. यह पर्यावरण के प्रभाव का परिणाम है. अगर हम अब भी सचेत नहीं हुए और मुश्किलों का समाना करना पड़ेगा. कहा कि जिस तरह वैश्विक स्तर पर पर्यावरण मे बदलाव हो रहा है समय आ गया है जब हम अपने कर्तव्य के प्रति गंभीरता से समर्पित हो. वहीं कॉलेज की छात्रा कुसुम जिया व ममता कुमारी ने भी पौधारोपण कर अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज करायी. छात्र -छात्राओं ने पौधारोपण का लिया संकल्प कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं को चेयर मैन ने पौधारोपण करने व पुराने वृक्षाें की रक्षा करने का संकल्प दिलाया. साथ ही अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने की अपील की. उन्होंने मानव जीवन के साथ -साथ पशु पक्षियों के जीवन के लिए पौधो के महत्व प्रकाश डाला. संस्था के चेयरमैन श्री शर्मा को पौधारोपण करने का विश्वास दिलाया. कहा कि कैंपस सहित अपने -अपने घरों पर पौधारोपण करेगे. मौके पर कॉलेज के सतीश कुमार, दिव्यानी, शिवाली नुमानी, ई. राजेश कुमार, प्रभात कुमार गिरी, अनिल कुमार, विवेक शुक्ला, ज्योति दूबे, शारधा नुमानी, विकाश पटीदार सैकड़ों छात्र -छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें