रक्सौल.आदापुर प्रखंड क्षेत्र के नकरदेई थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव का शराब पीते वीडियो वायरल मामले में उसको पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार को 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन देने का जिम्मा दिया गया था. इसके बाद जांच के क्रम में एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने शराब पार्टी की वायरल वीडियो की जांच में शराब पीने व रिश्वत लेने की बात सामने आई है. इसके बाद अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में शराब पीने व रिश्वत लेने की बात सामने आयी है. उसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि गुरुवार को नकरदेई थाना के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव का शराब पीते एक वीडियो वायरल हुई थी. इसके बाद एसपी के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की गयी है. शराबबंदी कानून के बाद इस तरह के मामले में पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर की गई त्वरित कार्रवाई से आम लोगों के अंदर पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है