18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद थाना मोतिहारी के दारोगा निलंबित

मद्य निषेध थाना मोतिहारी में पदस्थापित उत्पाद दारोगा विकाश कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है. डीएम सौरभ जोरवाल की अनुशंसा पर मद्य निषेध मुख्यालय पटना ने दारोगा विकास को निलंबित करने की कार्रवाई की है.

मोतिहारी.मद्य निषेध थाना मोतिहारी में पदस्थापित उत्पाद दारोगा विकाश कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है. डीएम सौरभ जोरवाल की अनुशंसा पर मद्य निषेध मुख्यालय पटना ने दारोगा विकास को निलंबित करने की कार्रवाई की है. वहीं उनका मुख्यालय मुजफ्फरपुर निर्धारित किया है. विभागीय कार्रवाई से संबंधित पत्र मिलने के बाद जिला उत्पाद सहायक आयुक्त नीरज कुमार ने विकास कुमार को उत्पाद थाना मोतिहारी से मुक्त कर दिया है. दारोगा विकास पर शराब मामले में आरोपी को पकड़ने और राशि उगाही कर छोड़ने के आरोप है. इसकी शिकायत शराब मामले में रधुनाथपुर ओपी क्षेत्र से पकड़े गये आरोपी ने खूद डीएम सौरभ जोरवाल से की. जिसमें आरोपी ने अपने को निर्दोष बताते हुए दारोगा विकास कुमार सिन्हा पर रधुनाथपुर से पकड़कर कचहरी चौक स्थित उत्पाद क्वार्टर में बंद करने और जेल भेजने का भय दिखा डरा-धमका कर रुपये वसूल कर छोड़ने का आरोप लगाया है. जिला उत्पाद सहायक आयुक्त नीरज कुमार ने विभागीय कार्रवाई में दारोगा विकास कुमार सिन्हा को निलंबित करने की पुष्टी की. कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद कचहरी चौक स्थित उत्पाद परिसर में खराब पड़े. सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त कर चालू कर दिया गया है. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, कमियों को दूर किया जा रहा है. पीड़ित की शिकायत पर डीएम ने लिया एक्शन मामला अप्रैल 2024 का बताया जाता है. उत्पाद पुलिस की गिरफ्त से छुटने के बाद पीड़ित ने खूद ही डीएम से मिल मामले की शिकायत की. जिसपर एक्शन लेते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने मामले की जांच के लिए सदर एसडीओ व जिला पुलिस मुख्यालय के डीएसपी ने मामले की सूक्ष्मता से जांच की. अधिकारी द्वय ने पीड़ित शिकायतकर्त्ता और पैसा देने वाले दोंनों का ब्यान दर्ज करते हुए उत्पाद पुलिस के जवान व चालक से पूछताछ की. प्रथम दृष्ट्या जांच में पीड़ित को हिरासत में लेने और फिर छोड़ने का मामला सही पाया . अधिकारी द्वय ने डीएम को रिपोर्ट सौपा. डीएम ने जांच रिर्पोट के आलोक में उत्पाद मुख्यालय पटना को कार्रवाई के लिए अनुशंसा पत्र भेजा था. कचहरी चौक पर बिना हाजत बंद कर होता है मोलभाव कचहरी चौक स्थित पूर्व के उत्पाद थाना भवन का मोलभाव का सेंटर बन गया है. निलंबित दारोगा विकास ने भी पीड़ित को इसी भवन में बंद कर पैसा वसूला था. आज भी रेड के बाद अनाधिकृत रूप से पकड़े गये लोगों को यहां बंद कर उगाही का खेल होता है. जबकि जिला उत्पाद का कार्यालय अब नया भवन में पिछले दो साल से शिफ्ट हो चुका है. एक ही कैंपस में जिला मुख्यालय कार्यालय व उत्पाद थाना संचालित हो रहा है. कैंपस में बने भवन में भारी संख्या में कैदी को रखने के लिए हाजत सहित जवानों के रहने तक की पर्याप्त जगह है. लेकिन दारोगा विकास ने गिरफ्तारी के बाद पीड़ित को हाजत की जगह चौकहरी चौक स्थित पूर्व के उत्पाद थाना के भवन में बंद किया, फिर मोलभाव कर उसके परिजन से पैसे की उगाही कर छोड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें