गबन के आरोप में उप डाकपाल निलंबित
मलाही उप डाकघर में हुए घोटाले के मामले में गुरुवार को डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार आदित्य ने तत्कालीन डाक सहायक को डाउनग्रेड करके डाकिया बनाया है.
मोतिहारी. चंपारण डाक प्रमंडल के अंतर्गत मलाही उप डाकघर में हुए घोटाले के मामले में गुरुवार को डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार आदित्य ने तत्कालीन डाक सहायक को डाउनग्रेड करके डाकिया बनाया है. साथ ही उनकी सैलरी से चार लाख रुपये रिकवरी का निर्देश दिया है. वहीं इस घोटाले में संलिप्त तत्कालीन उप डाकपाल अजय कुमार चौबे को पद से बर्खास्त कर दिया है. डाक अधीक्षक ने बताया कि 2014 से 2018 के बीच 11 लाख 98 हजार रुपये का दो घोटाला मलाही उप डाकघर में हुआ था. एक घोटाला 2014 को हुआ, जिसमें एक लाख 41 हजार रुपये का घोटाला हुआ था. वहीं दूसरा घोटाला 2018 में 10 लाख 57 हजार का हुआ था. इन सभी से राशि रिकवरी कर ली गयी है. कुछ राशि बकाया है, उनसे रिकवरी की प्रक्रिया जारी है. बताया कि मलाही उप डाकघर के सहायक डाक मनीष कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से डाउनग्रेड करते हुए डाकिया बनाया गया है. वहीं उनके वेतन से चार लाख रुपये रिकवरी करने का निर्देश दिया है. इसके पूर्व डाकपाल अजय कुमार चौबे को मलाही से उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है