Motihari News : सटहा पावर हाउस के समीप गन्ना लदा ट्रैक्टर पलटा, दब कर चालक की मौत
रेराज-बेतिया सड़क पर सटहा पावर हाउस के समीप शनिवार की देर रात गन्ना लदा दो ट्रैक्टर टेलर के टकराने से पलट गया.
पहाड़पुर. अरेराज-बेतिया सड़क पर सटहा पावर हाउस के समीप शनिवार की देर रात गन्ना लदा दो ट्रैक्टर टेलर के टकराने से पलट गया, जिसमें गन्ना से दब कर एक चालक की मौत हो गयी. मृतक चालक इनारवाभार पंचायत के वार्ड पांच बनकट नरकटिया नुनियावा टोला निवासी रुदल महतो का पुत्र धनीलाल महतो (20) के रूप में हुई. दोनों ट्रैक्टर गन्ना लेकर मझौलिया शुगर मिल जा रहा था. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अरेराज-बेतिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण ट्रैक्टर मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रबुद्धजन व स्थानी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से करीब चार घंटे बाद जाम हटवाया, लेकिन मृतक के परिजन गन्ना में दबे शव को बाहर निकालने से मना कर दिया. ग्रामीण ट्रैक्टर मालिक से मुआवजा तुरंत मिलने की मांग पर अड़े थे. स्थानीय ग्रामीण शिवबालक महतो, उमेश महतो आदि ने बताया कि रात की घटना में एक ट्रैक्टर सड़क के पश्चिम किनारे पलट गया, जबकि दूसरा ट्रैक्टर सड़क पर ही पलटी मार दिया था. जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया. उस समय किसी को आभास नहीं हुआ कि धनीलाल गन्ना के नीचे दबा है. सुबह जब ग्रामीण शक के आधार पर गन्ना हटाया, तो शव देख कर ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी. पिता रुदल महतो ने बताया कि धनीलाल करीब एक वर्ष से उक्त ट्रैक्टर चला रहा था. उसकी शादी भी तय हो चुकी थी. मृतक तीन भाइयों में मझला भाई था. थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शव को गन्ना से निकालने व पोस्टमार्टम में भेजने के प्रयास में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है