मोतिहारी. नगर निगम की संपत्ति कर वसूली की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव की अध्यक्षता में हुई. कर वसूली की समीक्षा में वसूली कम होने पर नगर आयुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए कर वसूली की गति बढ़ाने का निर्देश दिया. टारगेट से कम कर वसूली करने वाले कर संग्राहकों से जवाब-तलब किया है. वही बैठक से अनुपस्थित कर संग्राहक संतोष कुमार यादव से स्पष्टीकरण मांगा है. नगर आयुक्त ने वैसे व्यवसायी व बहुमंजलि भवन, जिसका पहले से होल्डिंग निर्धारण हो चुका है. उसका पुनः स्वकर प्रपत्र भरकर उपस्थापित करने का निर्देश दिया. कहा कि इसके बाद ही संबंधित भवनों का कर जमा रसीद निर्गत किया जायेगा. सहायक कर दारोगा को उत्क्रमित क्षेत्र में होल्डिग निर्धारण की गति को और तेज करने का टास्क दिया. ताकि ज्यादा से ज्यादा होल्डिंग का निर्धारण हो सके. नगर आयुक्त ने सभी कर संग्राहक को प्रत्येक कार्यालय कार्य दिवस को अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. ताकि किसी भी करदाता को कर भुगतान करने में असुविधा न हो. बैठक में कर दारोगा अरुण मिश्रा, सहायक कर दारोगा राजेश कुमार सहित सभी वार्ड के कर संग्राहक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है