पिपराकोठी में 25 हजार का इनामी सुनील गिरफ्तार

पिपराकोठी के किशुनपुर उच्च विद्यालय के पास से 25 हजार का इनामी कुख्यात सुनील मुखिया पकड़ा गया. वह पश्चिमी चंपारण के श्रीनगर के सिसवा मंगलपुर गांव का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:40 PM

मोतिहारी. पिपराकोठी के किशुनपुर उच्च विद्यालय के पास से 25 हजार का इनामी कुख्यात सुनील मुखिया पकड़ा गया. वह पश्चिमी चंपारण के श्रीनगर के सिसवा मंगलपुर गांव का रहने वाला है. टॉप 20 अपराधियों की सूची में उसका नाम दर्ज था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन हर बार वह पुलिस को चमका दे भाग निकलने में सफल रहता था. बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि सुनील फिर किसी घटना को अंजाम देने पिपराकोठी आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सुनील पेशेवर अपराधी है. उसपर चोरी व लूट के बेतिया में चार तथा पिपरकोठी में दो मामले दर्ज हैं. इसमें वह फरार चल रहा था. उसपर बेतिया नगर थाना में कांड संख्या (266-23 चोरी, 269-23 चोरी),बेतिया मुफस्सिल थाने में कांड संख्या (593-23 छिनतई), बेतिया योगापट्टी थाने में कांड संख्या (461-22 आर्म्स एक्ट), पिपराकोठी थाने में (83-24 मोबाइल छिनतई) तथा पिपराकोठी में थाना कांड संख्या (102-24 आर्म्स एक्ट) का मामला दर्ज है. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश पांडेय के साथ पिपराकोठी थानाध्यक्ष खादिल अख्तर, दारोगा नंदलाल पासवान, राजवीर, सिपाही फैयाज, राजा कुमार तांती सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version