केस की पैरवी में एसपी के पास आया निगरानी का दारोगा गिरफ्तार
अपने ही केस की पैरवी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा निगरानी का दारोगा रामबहादुर प्रसाद गिरफ्तार हो गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने पीपरा पुलिस को बुलाकर दारोगा को हैंडओवर कर दिया.
मोतिहारी.अपने ही केस की पैरवी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा निगरानी का दारोगा रामबहादुर प्रसाद गिरफ्तार हो गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने पीपरा पुलिस को बुलाकर दारोगा को हैंडओवर कर दिया. रामबहादुर पर कोर्ट से रंगदारी व जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में दो वर्ष पूर्व से वारंट निर्गत है. गिरफ्तार निगरानी का दारोगा पटना में पदस्थापित है. पीपरा के बैरिया गांव का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निगरानी के दारोगा अपनी पैरवी में जिले के पूर्व विधायक डॉ राजेश कुमार के साथ पहुंचा था. केस के मामले से अवगत होने के बाद एसपी ने फौरन उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया. उसे सुनकर मौके पर विधायक भी भौंचक हो गये.क्या है मामला
दो वर्ष पूर्व पीपरा के गौरी गांव निवासी नवीन कुमार सिंह ने निगरानी दारोगा रामबहादुर प्रसाद पर गोली चलाने और रंगदारी में जमीन लेने का केस न्यायालय में दर्ज किया था. कोर्ट ने मामले की सुनवाई व वीडियो फुटेज के आधार पर आरोप को सत्या पाया और गिरफ्तारी का आदेश दिया. इधर एसपी के निर्देश पर पीपरा पुलिस ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपका दिया था. जिसके भय से निगरानी दारोगा एसपी के यहां पैरवी को आये थे. बताया जाता है कि रामबहादुर का अपना ईंट का व्यवसाय भी है.कोट-
कानून सबके लिए बराबर है. दोषी आम आदमी हो या वर्दी वाला, कार्रवाई निश्चित होगी.स्वर्ण प्रभात, एसपी पूर्वी चंपारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है