19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल-खारिज नहीं रहने पर भी होगा रैयतों के जमीन का सर्वे

विभागीय निर्देश के आलोक में भूमि सर्वे के लिए रैयतों द्वारा कागजात जमा कराने की तिथि में भले ही बढ़ोतरी की गयी हो, लेकिन सर्वे कार्यालय का काम अंचल व जिलास्तर पर चल रहा है.

मोतिहारी.विभागीय निर्देश के आलोक में भूमि सर्वे के लिए रैयतों द्वारा कागजात जमा कराने की तिथि में भले ही बढ़ोतरी की गयी हो, लेकिन सर्वे कार्यालय का काम अंचल व जिलास्तर पर चल रहा है. विभाग का मानना है कि दशहरा के बाद बिहार के महत्वपूर्ण पर्व दीपावली व छठ पर भारी संख्या में लोग परदेश से घर लौटते हैं. ऐसे में उस समय रैयतों द्वारा कागजात जमा करने की भीड़ बढ़ेगी. वैसे विभागीय निर्देश के आलोक में कहा गया है कि दाखिल-खारिज नहीं होने पर भी जमीन का सर्वे होगा. ऐसी स्थिति में विभाग आवेदक के दस्तावेज व जमीन के साथ विक्रेता से भी इसकी जानकारी लेगी, ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके. सर्वे कार्य में तेजी लाने के लिए दशहरा बाद विभाग जागरूकता रथ यात्रा भी निकालेगी. इसको लेकर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. यह रथ गांव-गांव जायेगी और लोगों को सर्वे के संदर्भ में जानकारी देगी. अगर किसी को कोई समस्या होती है तो रथ यात्रा में शामिल अधिकारी बतायेंगे. विभाग के अनुसार रैयतों का नया खतियान बनेगा, साथ ही प्लॉट का नया नंबर भी बनेगा. अगर किसी को आपत्ति होगी तो उस गड़बड़ी को दूर किया जायेगा. किसी सरकारी जमीन का रैयत के नाम खाता नहीं होगा. मठ-मंदिर के रैयत का खाता मठ-मंदिर के नाम बनेगा. 27 अंचल के पंचायत भवन में चल रहा सर्वे कार्यालय

रैयतों की सुविधा के लिए प्रत्येक अंचल में सर्वे कार्यालय आरंभ किया गया है, जो अंचल कार्यालय में न होकर आस-पास के पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन में संचालित होगा. इसके शिविर हेतु भवनाें का चयन अंचलवार कर लिया गया है, जहां रैयतों को अपने कागजात जमा करना होगा. अगर कोई समस्या होगी तो दर्ज कराना होगा.

अंचल व चयनित भवन का नाम

तुरकौलिया.पंचायत भवन सपही, पीपराकोठी-पंचायत भवन सूर्यपुर, फेनहारा-पंचायत सरकार भवन गोविंदबाड़ा, मधुबन-पंचायत सरकार भवन भेलवा, सुगौली- पंचायत सरकार भवन दक्षिणी सुगांव, पताही-पंचायत सरकार भवन पताही पूर्वी, तेतरिया-पंचायत सरकार भवन मधुराहा वृत्त, आदापुर- पंचायत सरकार भवन नकरदेई, कल्याणपुर-आधुनिक अभिलेखागार भवन कल्याणपुर, छौड़ादानो-पंचायत सरकार भवन दरपा, हरसिद्धि-पंचायत सरकार भवन सोनबरसा, पकड़ीदया-पकडीदयाल ब्लॉक, कोटवा-पंचायत सरकार भवन पोखरा, बनकटवा-पंचायत सरकार भवन बिजबनी, चिरैया-पंचायत सरकार महुआवा पूर्वी, मेहसी-चिकित्सा पदाधिकारी का सरकारी आवास मेहसी, केसरिया-पंचायत सरकार भवन लोहरगावा, चकिया-प्रखंड कृषि कार्यालय भवन चकिया, बंजरिया-आधुनिक अभिलेखागार बंजरिया, मेातिहारी-पंचायत सरकार भवन रामगढ़वा, ढाका-पंचायत सरकार भवन थरूआ चयनपुर, घोड़ासहन-पंचायत सरकार भवन कदमवा, पहाड़पुर-पंचायत सरकार भवन कोटवा वार्ड संख्या 12, रामगढ़वा-पंचायत सरकार भवन रामगढ़वा, रक्सौल-पंचायत भवन धनगढ़वा कौड़िहार, संग्रामपुर-पंचायत सरकार भवन दक्षिणी भवानीपुर, अरेराज-पंचायत सरकार भवन पीपरा बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें