26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक कुशल संगठनकर्ता ही नहीं, बिहार के जननेता थे सुशील मोदी

भाजपा संसदीय कार्यालय गांधी कॉम्प्लेक्स में भाजपा के वरीय नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयी.

मोतिहारी. भाजपा संसदीय कार्यालय गांधी कॉम्प्लेक्स में भाजपा के वरीय नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस दौरान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने स्व. सुशील मोदी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की तो अपूरणीय क्षति है ही उनका जाना मेरी निजी क्षति है. उन्होंने कहा कि वह एक कुशल संगठनकर्ता ही नहीं बिहार के एक जननेता थे. आर्थिक क्षेत्र में बिहार की उन्नति के साथ राज्यसभा सांसद के रूप में देश में उनका बड़ा योगदान है. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, चंद्रकिशोर मिश्रा, महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, मीना मिश्रा, संगीता चित्रांश, सुधांशु रंजन, धीरज जायसवाल, राजू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी.

निधन पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने दी श्रद्धांजलि

मोतिहारी. जिला विधिज्ञ संघ परिसर के कैफ़ी मेमोरियल हॉल में मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिला विधि प्रकोष्ठ भाजपा के अध्यक्ष राजीव शंकर वर्मा ने की. इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने 1974 के छात्र आंदोलन के सक्रिय नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार में भाजपा के मजबूत स्तंभ आर एस एस के संस्थापक सदस्य सुशील कुमार मोदी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा उनके राजनीतिक जीवन पर चर्चा परिचर्चा किया गया. शोक सभा में वरीय अधिवक्ता जयराम सिंह, गंगाधर तिवारी, ओमप्रकाश, धनंजय किशोर सिन्हा,अजय कुमार, कृष्णदेव गिरि, मनोज कुमार तिवारी, सतेन्द्र सिंह, दिनेश पाण्डेय,अजय कुमार मिश्रा, चुन्नू सिंह,हरिहर नाथ वर्मा,प्रभात कुमार सिंह,मौजे लाल साह, कुमार कुमुद बिहारी, मुक्तिनाथ शर्मा, सहित अनेकों अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें