23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन करोड़ के चाइनीज ई-सिगरेट बरामदगी मामले में रक्सौल एसएस व पार्सल इंचार्ज निलंबित

स्टेशन अधीक्षक अनील कुमार सिंह व पार्सल इंजार्च माणिक चंद्र को वरीय अधिकारी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है.

मोतिहारी. भारत-नेपाल सीमावर्ती रक्सौल स्टेशन पर तीन करोड़ के चाइनीज ई-सिगरेट बरामदगी व कस्टम की कार्रवाई मामले में स्टेशन अधीक्षक अनील कुमार सिंह व पार्सल इंजार्च माणिक चंद्र को वरीय अधिकारी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है. मामले में कस्टम के स्तर पर भी आगे की जांच चल रही है. जिसमें कुछ और लोगों पर कार्रवाई की गाज गिरे तो आश्चर्य नहीं. सहायक कस्टम आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि इसबार जो ई-सिगरेट जब्त हुआ. वह अब तक की बड़ी खेप थी. आगे भी मामले की जांच चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार चाइनीज ई-सिगरेट मामले में स्टेशन के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध रूप से सामने आयी, जहां रक्सौल एक्सप्रेस के सत्याग्रह एक्सप्रेस से करीब तीन करोड़ की ई-सिगरेट जब्त हुई. कॉस्टमेटिक सामान के नाम पर चाइनीज ई-सिगरेट बुक किया गया था. दिल्ली, मुंबई के नाइट क्लब में ई-सिगरेट की डिमांड जानकार बताते है कि दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में नाइट क्लब और पार्टियों में ई-सिगरेट की बढ़ती मांग को देखते हुए सीमा शुल्क विभाग ने चौकसी बढ़ायी थी. इसको लेकर कस्टम को यह सफलता हाथ लगी. इस कड़ी में ई-सिगरेट कहां से आया और इस काला धंधा में कौन-कौन शामिल है, जिसके खिलाफ सीमा शुल्क विभाग ने जांच तेज कर दी है. आयुक्त यशो वर्द्धन पाठक ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है. नेपाल का बिहार बॉर्डर बना तस्करी का नया रूट मादक पदार्थ, जाली नोट के बाद ई-सिगरेट का नया रूट भारत-नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा है. तस्कर बिहार के रास्ते दिल्ली तक नया रूट डेवलप करने की जुगत में लगे थे, जिसे कस्टम चौकसी के कारण पानी फिर गया. तस्करों के खिलाफ पूरी कार्रवाई रक्सौल स्टेशन पर हुई, जहां सत्याग्रह एक्सप्रेस के ब्रेक भान से 15 दिसंबर को तस्करी के ई-सिगरेट की बरामदगी हुई है. कहते हैं अधिकारी सीमा क्षेत्र से हो रही तस्करी के खिलाफ कस्टम पूरी तरह अलर्ट मोड में थी. छोटे स्तर पर ई-सिगरेट तस्करी की बात सामने आ रही थी. जिसको ले पैनी नजर रखी जा रही थी. जिसके कारण यह बड़ी उपलब्धि मिली. मामले की जांच की जा रही है. तस्करी में शामिल सभी को चिन्हित कर कार्रवाई होगी. विनोद कुमार सहायक कस्टम आयुक्त, सीमा शुल्क प्रमंडल मोतिहारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें