युवक की ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत
ससुराल में रह रहे एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है.
घोड़ासहन.ससुराल में रह रहे एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. घटना झरौखर थाना क्षेत्र के कवैया गांव में गुरुवार देर रात की बताई जाती है. मृतक की पहचान ढाका थाना क्षेत्र के बहलोल पुर गांव निवासी स्व शिवचन्द्र प्रसाद के पुत्र प्रमोद कुमार है. ग्रामीणों के अनुसार वह अपने परिवार और बच्चों के साथ लगभग चार वर्षों से कवैया गांव स्थित ससुराल में रहता था. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के चाचा व ढाका थाना क्षेत्र के संबंधित गांव निवासी हरिश्चंद्र प्रसाद ने ससुराल वालों के विरुद्ध गला घोंट हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते थाने को आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी के अनुसार वे लगभग चार वर्षों से मानसिक रूप से बीमार थे और उनका पटना एम्स, मुजफ्फरपुर तथा ढाका में इलाजरत थे. उनका निधन लंबी बीमारी से हुआ है .इधर पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत बीमारी से प्रतीत हो रहा है . थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है