Loading election data...

स्वर्णकार संघ ने मतदाता जागरूकता स्टीकर का किया लोकार्पण

25 मई को लोकतंत्र का महान पर्व मतदान में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पूर्वी चंपारण स्वर्णकार संघ ने शनिवार को मतदाता जागरूकता स्टिकर का लोकार्पण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:20 PM
an image

मोतिहारी. 25 मई को लोकतंत्र का महान पर्व मतदान में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पूर्वी चंपारण स्वर्णकार संघ ने शनिवार को मतदाता जागरूकता स्टिकर का लोकार्पण किया. शहर के मेन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर संघ के पदाधिकारी व लोगो के उपस्थिति में बैनर लगा मतदान में भागीदार बनने की अपील की. इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने नारा लगाकर चलते राहगीरों एवं उपस्थित लोगों को जागरूक किया. लोकतंत्र हो तभी महान, जब सभी करें मतदान, पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत्र है हमसे, वोट करेंगे गर्व से आदि नारो के साथ भ्रमण करते हुए मेन रोड, सोनापट्टी में सभी प्रतिष्ठान पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्टिकर चिपया. अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार स्वर्णकार ने कहा कि जागरूकता स्टीकर के माध्यम से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने का हर संभव प्रयास किया गया है. ताकि लोकतंत्र मजबूत हो और अच्छी सरकार चुनकर आए. वहीं महामंत्री सुधीर कुमार गुप्ता व सचिव राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि जागरूकता स्टीकर लगाकर सभी व्यवसायियों से निवेदन किया गया कि 25 मई को सबसे पहले अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ जाकर वोटिंग करें और अच्छी सरकार चुने ताकि हमारा देश निरंतर आगे बढ़ता रहे. मौके पर कोषाध्यक्ष संजय सर्राफ, सह सचिव राजीव कुमार राजू, अर्जुन कुमार उर्फ़ मन्नू एवं रंजन कुमार कारीगर, प्रदीप स्वर्णकार, अजय सोनी, राजेश कुमार, संदीप कुमार, सप्पू जी,अजय कुमार,अभिषेक स्वर्णकार,भूषण मिश्रा अजय कुमार कारीगर, राजकुमार सर्राफ एवं अन्य स्वर्णकार संघ के सदस्य और लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version