ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाने का लें संकल्प : डीएम
सक्षमता परीक्षा पास करने वाले व काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण करने वाले 4052 शिक्षकों को जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालय के चिन्हित स्थलों पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.
मोतिहारी.बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत सक्षमता परीक्षा पास करने वाले व काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण करने वाले 4052 शिक्षकों को जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालय के चिन्हित स्थलों पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. मुख्य कार्यक्रम स्थित राजेन्द्र सभागार में आयोजित दो सौ शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम सौरभ जोरवाल व डीडीसी एस एस पाण्डेय ,प्रभारी डीइओ सह डीपीओ स्थपना साहेब आलम ने नियुक्ति पत्र का वितरण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. डीएम ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी विशिष्ट शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक बन रहे हैं. आपकी सेवा और शर्तों का स्थानांतरण हुआ है. आप सभी से समाज को अपेक्षा है और आशा है आप उसे पूरा करेंगे. आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लें. आपके हाथों में बच्चों का भविष्य है. प्रभारी डीइओ सह डीपीओ स्थापना ने कहा कि जिले में आज 4052 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. जिसमें 3670 प्रारंभिक शिक्षक हैं, 274 माध्यमिक शिक्षक तथा 108 उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं. ये सभी नियोजित शिक्षक पहले पंचायत एवं नगर निकायों में पदस्थापित थे जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर आज विशिष्ट शिक्षक बने हैं. कहा कि आज बहुत ही हर्ष की बात है कि सरकार ने शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दिया है. इसके साथ शिक्षकों में जो तबादले के सवाल पर संशय की स्थिति बनी हुई थी. वह साफ हो गयाी है. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर डीइओ ने पीओ कुमार अभिजीत की प्रशंसा की. समारोह की शुरुआत में डीपीओ स्थापना के द्वारा डीएम श्री जोरवाल एवं डीडीसी को पुष्प गुच्छ भेंट देकर स्वागत किया गया. इसके पूर्व पटना में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण सभा कक्ष में मौजूद शिक्षकों को दिखाया गया. नियुक्ति पत्र को दिया गया. मंच संचालन शिक्षक कमलेश कुमार ने किया. मौके पर डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र , डीपीओ माध्यिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव.पीओ कुमार अभिजीत सिंह, डीपीओ योजना एवं लेखा अखिल वैभव, कार्यालय सहायक राजीव कुमार, डीपीएम अश्विनी कुमार, आशा कुमारी, कुमारी विनीता श्रीवास्तव, सौरभ राज, विवेक राज, मो अताउर रहमान, अमित कुमार, दिनेश कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है