मोतिहारी. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश अपर समाहर्ता आपदा राजेश्वरी पाण्डेय ने अधिकारियों को दिया है. जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को कई अहम टास्क दिये और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया. हिट एंड रन मामलों की समीक्षा करते हुए मुआवजा भुगतान में तेजी लाने की हिदायत दी और सभी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा कराने पर जोर दिया. थाना स्तर पर पेंडिंग चालान पर चर्चा करते हुए थानाध्यक्षों को वाहन स्वामियों से अविलंब चालान की राशि जमा कराने का निर्देश दिया. इस दौरान शहर में हो रही जाम की समस्याओं पर चर्चा की और इससे विमुक्ति के लिए थानाध्यक्षों व यातायात पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.वहीं एनएचएआई के परियोजना निदेशक व अभियंताओं को मार्गो पर आवश्यक रोड साईनेज व रम्बल स्ट्रीप लगाने की हिदायत दी. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सभी पथों के अभियंता अपनी टीम के साथ पथों का निरीक्षण कर ले एवं दुर्घटना रोकने के लिए सभी जरूरी कार्य सुनिश्चित कराएं.इस अवसर पर रक्सौल व ढाका के एसडीओ,डीएसपी ट्रैफिक, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएच के अभियंता, ट्रैफिक थाना प्रभारी,व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है