14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ वातावरण में होगी अध्यापक नियुक्ति पुनर्परीक्षा : डीएम

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 19, 20 व 21 जुलाई को आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा हर हाल में स्वच्छ वातावरण में लेने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों को दिया है.

मोतिहारी. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 19, 20 व 21 जुलाई को आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा हर हाल में स्वच्छ वातावरण में लेने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों को दिया है. परीक्षा को ले मंगलवार को समाहरणालय स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में एसपी के साथ आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग में कहा कि हर हाल में सुबह 8.30 बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की तलाशी निश्चित रूप से कराने का निर्देश दिया कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर,घड़ी आदि लेकर नहीं जाये. सभी परीक्षा कक्षा में सीसीटीवी कैमरा लाइव मोड में रहेगा. परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाने की व्यवस्था कराई गई है. परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस लिया जाएगा. परीक्षा केंद्र प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इस दौरान एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परीक्षा संचालन में जुड़े केंद्राधीक्षक सहित सभी पदाधिकारी की जवाबदेही निर्धारित है. कहा कि परीक्षा से पहले होटल एवं लॉज की भी जांच कराई जाएगी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडे,सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम श्रेष्ठ, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित दंडाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें