अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा आज से
बिहार लोक सेवा आयोग पटना की ओर से 19, 20 व 21 जुलाई को आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा शुक्रवार से लिया जायेगा.
मोतिहारी.बिहार लोक सेवा आयोग पटना की ओर से 19, 20 व 21 जुलाई को आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने वीक्षकों के साथ गुरुवार को बैठक की. इस दौरान डीपीओ ने परीक्षा में प्रतिनियुक्त वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को 14 केंद्रों पर जबकि 20 व 21 जुलाई को चार-चार केंद्रों पर परीक्षा संचालित होगी. 19 जुलाई की परीक्षा में 9756 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि 20 जुलाई को 2774 व 21 जुलाई को आयोजित परीक्षा में 2798 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा 12 से 2.30 बजे तक संचालित होगी. परीक्षार्थियों की इंट्री 11 बजे तक होगी. डीपीओ ने वीक्षकों को 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. गुरुवार को केन्द्राधीक्षक परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे. वहीं दूसरी ओर परीक्षार्थी शहर में पहुंच अपने ठिकाने तलाशते रहे. परीक्षार्थी होटलों या अपने परिचितों के यहां ठहरे हैं. डीपीओ ने बताया कि 19 जुलाई को परीक्षा केन्द्र एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 996, जिला स्कूल में 696, मंगलसेमिनरी में 600, मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय में 576, प्रभावती गुप्ता बालिका उच्च विद्यालय में 372, एमएस कॉलेज में 960, राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में 780, डाॅ एसकेएस महिला कॉलेज में 576, एलएनडी कॉलेज में 828, एसएनएस कॉलेज में 780,राजाराम उवि तुरकौलिया में 660, प्रोजेक्ट कन्या उवि तुरकौलिया में 456 तथा श्री परशुराम गिरी प्लस टू विद्यालय जीवधारा में 696 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है