बिहार में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, स्कूल जाने के दौरान पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम

Bihar News: मोतिहारी में दिनदहाड़े एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद इरशाद के रूप में की गई है. स्कूल जाने के क्रम में पड़ोसी ने घटना को अंजाम दिया है.

By Abhinandan Pandey | December 25, 2024 3:00 PM
an image

Bihar News: मोतिहारी में दिनदहाड़े एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद इरशाद के रूप में की गई है. बदमाशों ने इरशाद के सिर और पेट में गोली मारी है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह इरशाद स्कूल के लिए निकला था, तभी उसके पड़ोसी हसमुद्दीन ने उसपर फायरिंग शुरू कर दी. पेट में गोली लगने के बाद इरशाद 300 मीटर दूर भागकर अपने चाचा के घर पहुंचा, लेकिन घर का दरवाजा बंद था. इसी दौरान हसमुद्दीन ने इरशाद के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोग इरशाद को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

यह घटना डुमरिया घाट थाने की बताई जा रही है. अपराधी इरशाद का रिश्तेदार बताया जा रहा है. दोनों के बीच जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. इरशाद रामपुरवा में एक प्राइवेट स्कूल चलाता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: 15 दिनों बाद पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, दर्जनों लोगों को किया था जख्मी, देखिए रेस्क्यू का वीडियो

स्कूल के रास्ते में अपराधियों ने मारी गोली

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह इरशाद, शहाबुद्दीन, मैं और कुछ लोग ठंड की वजह से आग सेंक रहे थे. कुछ देर बाद इरशाद ने कहा कि वो अपने स्कूल के लिए निकल रहा है. एक-एक कर सभी लोग वहां से निकल गए. कुछ देर बाद गांव में खबर फैली की इरशाद का मर्डर हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहाबुद्दीन ने 2 लोगों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version