शिक्षकों का ऑनलाइन हाजिरी बनाने में परेशानी

बिहार प्रदेश के सभी शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए 25 जून को समय से पहले विद्यालय पहुंचकर ऐप को खोलने लगे, परंतु 80% शिक्षकों का ऐप नहीं खुल पाया.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 11:23 PM

हरसिद्धि. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों को 25 जून से ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए फरमान जारी किए गए. फरमान जारी होते ही बिहार प्रदेश के सभी शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए 25 जून को समय से पहले विद्यालय पहुंचकर ऐप को खोलने लगे, परंतु 80% शिक्षकों का ऐप नहीं खुल पाया. कुछ शिक्षकों का ऐप खुला तो कभी 500 मीटर दूर तो कभी 1000 मीटर दूर लोकेशन बता रहा है, जिससे शिक्षक दुविधा में फंसे हुए हैं. शिक्षकों का कहना है कि अगर ऐप में सुधार हो जाती है तो हम लोग हर हाल में ऑनलाइन से ही हाजिरी बनाएंगे, परंतु कहीं ना कहीं कोई त्रुटि है जिसके कारण एप नहीं खुल रहा है. जिससे शिक्षक परेशान नजर आ रहे हैं. विभाग के अधिकारी से बात करने पर पता चला कि ऐप अभी ट्रायल में चल रहा है, इसमें सुधार शीघ्र किया जाएगा. शिक्षक नेताओं का कहना है कि एप में कहीं ना कहीं त्रुटि है जिसके कारण ऑनलाइन हाजिरी शिक्षकों का नहीं बन पा रहा है. अपर सचिव के आदेश है कि शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी के बाद छात्रों का भी ऑनलाइन हाजिरी एप के माध्यम से बनेगा. वही शिक्षकों का कहना है कि सरकार का जो भी आदेश होगा उसका अनुपालन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version